Agra News : Illegal Sample Medicine racket busted, Owner send Jail, Three Medical Representative involve
आगरालीक्स ….आगरा में पकड़ी गई एक करोड़ की सैंपल की दवाओं में तीन एमआर की तलाश, एमआर सहित पांच पर मुकदमा, संचालक सोनू अग्रवाल को भेजा जेल।
आगरा के ताजगंज के बाग खिन्नी महल और राधेक्रष्ण धाम कॉलोनी में दवा एसटीएफ ने ड्रग डिपार्टमेंट के साथ मिलकर छापा मारा। निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड सोनू अग्रवाल है। वहीं गोदाम संचालित कर रहा था। सोनू अग्रवाल मूल निवासी पिहनाहट हाल निवासी बरौली अहीर 15 साल से सैंपल की दवाओं का काम कर रहा था। एमआर से सैंपल की दवाएं खरीद कर लाता था।

तीन एमआर सहित पांच पर मुकदमा
इस मामले में नामी कंपनी में एमआर महाराष्ट्र के चंद्रपुर निवासी सतीश, अमरावती निवासी गौड़िया और महाराष्ट्र निवासी मुकेश सोनू अग्रवाल को सैंपल की दवाएं उपलब्ध कराते थे। गिरोह में मेरठ के आरके शर्मा को भी नामजद किया गया है। आरके शर्मा एक कंपनी में जांच अधिकारी है और यह पता करता था कि सैंपल की दवाएं डॉक्टरों तक पहुंची हैं या नहीं। मुकदमे में सोनू अग्रवाल के भाई प्रवीण को भी नामजद किया गया है।
52 कंपनियों की 198 तरक की दवाएं जब्त
एसटीएफ और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने दो गोदामों से 58 कंपनियों की 198 तरह की दवाएं जब्त की हैं। इन दवाओं को 68 बोरों में जब्त किया गया है। इसमें नामी कंपनियों के इन्हेलर से लेकर सीरप सहित अन्य दवाएं हैं।