Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News: Illegal vendors occupy trains and stations in Agra. Despite continuous action, it is not possible to control…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ट्रेनों और स्टेशनों पर अवैध वेंडर्स का कब्जा. लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं लग पा रही लगाम…
आगरा रेल मंडल में यूं तो लगातार अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेनों व प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर टहलते हुए मिल जा रहे हैं. ट्रेनों में यात्रियों को आगरा का पेठा भी गुणवत्ता विहीन बेचा जा रहा है. यात्रियों द्वारा इनकी शिकायत भी की जा रही है. आगरा मंडल मे माह जुलाई-2024 में 49 अनाधिकृत वेंडरो को चार्ज किया गया है जिसमें 39 वेंडरो पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत 25000 रू का जुर्माना लगाया गया और 10 को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. अवैध वेंडिंग रोकथाम स्क्वाड टीम द्वारा लगातार अनाधिकृत वेंडरो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
खराब गुणवत्ता के सामान बेच रहे अवैध वेंडर
अवैध वेंडर ट्रेनों के साथ ही प्लेटफार्म पर गुणवत्ता विहीन सामान बेच रहे हैं. इसके अलावा अधिक रेट भी वसूल रहे हैं. यात्रियों द्वारा लगातार शिकायत की जाती रही हैं. कई जगह तो यूज्ड बोतलों में पानी दोबारा भरकर ट्रेनों में सवार यात्रियों को बेचा जाता है. इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना था कि अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें.