आागरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को बालिका यौन शिक्षा के साथ एग्जाम के दौरान तनाव को कैसे दूर करें, पर दी महत्वपूर्ण जानकारी.
विजय नगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल में आज बालिका यौन शिक्षा एवं एग्जाम के दौरान तनाव को कैसे दूर करें पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मेंटर्स ने छात्र एवं छात्राओं को इन विषयों पर जानकारी दी और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी नार्कोटिक्स इरफान नासिर खान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉक्टर राघवेंद्र सिंह, डॉक्टर मेघना, देवराज सिंह, मनीषा सिंह, कुमारी वृंदा ने बच्चो का ज्ञानवर्धन किया। मासिक धर्म की चिंताओं, सावधानियां, सफाई, जननांगों के संक्रमण से लेकर परीक्षा के समय छात्रों में व्याप्त तनाव, तनाव को दूर करने के उपाय आदि के विषय में समझाया। स्कूल के चेयरमैन महेश चंद्र शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वाईस चेयरमैन अभिनव शर्मा, सेक्रेटरी अनिकेत शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड अनीता कपूर, प्रधानाचार्या पूनम माहेश्वरी एवं मुहम्मद फैज़ान उपस्थित रहे।