आगरालीक्स…जरूरी खबर, लोहामंडी—बोदला रोड 7 दिन के लिए हो रहा है बंद. इस तरह होकर गुजारे जाएंगे वाहन…जानें कारण और रूट डायवर्जन
उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियंता स्वतंत्र कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि वेस्टर्न सीवरेज जोन में लोहामंडी-बोदला मार्ग पर भीम नगर, शांति सिनेमा के निकट सोनी इलेक्ट्रिकल के सामने सीवर लाइन चॉक की सफाई कार्य हेतु उक्त स्थल पर बिटुमिनस रोड की लगभग 30 मीटर कटिंग कर सीवर लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा, अतः लोगों को आवागमन में परेशानी न हो इस हेतु 14/01/24 से 20/01/2024 यह मार्ग रहेगा बाधित रहेगा।
वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत लोहामंडी से बोदला आने वाले वाहन थाना शाहगंज के रास्ते से होकर सेक्टर- 8 होकर बोदला तक जाएंगे और बोदला से लोहामंडी जाने वाले वाहन अंबेडकर पार्क से होते हुए जयपुर हाउस से गुजर कर लोहामंडी पहुचेंगे।