The first test match of the India-Australia series will start
Agra News: In Vrindavan, a plot worth Rs 60 lakhs was sold for Rs 30 crores, Many townships are being built in Agra…#agranews
आगरालीक्स…वृंदावन में 60 लाख के प्लॉट की डील 30 करोड़ में हुई. हर कोई चकराया. आगरा में बन रहीं कई टाउनशिप. प्लॉट और जमीन के रेटों में जबर्दस्त उछाल…
मथुरा—वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा वृंदावन के रुकमणि विहार के प्लॉटों की आनलाइन नीलामी की गई. इसके लिए 899 आवेदन आए. पहले दिन 8 प्लॉटों की ई नीलामी हुई. इसमें 300 वर्ग गज के एक प्लॉट, जिसका बेस प्राइस 60 लाख रुपये रखा गया था, ई—नीलामी में उस प्लॉट की बोली 30 करोड़ रुपये तक लगा दी गई. इसी तरह 288 वर्ग मीटर के प्लॉट जिसका बेस प्राइस 58.32 लाख रुपये था, उसकी ई—नीलामी में बोली 19 करोड़ 11 लाख रुपये तक में पहुंच गई. बाकी और प्लॉटों की नीलामी अभी 29 और 30 जुलाई को होनी है.
मथुरा वृंदावन प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी का कहना है कि निर्धारित तिथि तक बोली लगाने वाले धनराशि जमा नहीं कराएंगे तो उनकी जमानतराशि जब्त कर ली जाएगी. आशंका है कि यह नीलामी को फेल करने के लिए ऐसा किया गया है.
आगरा में भी कई टाउनशिप
आगरा में तीन टाउनशिप प्रस्तावित हैं. एक टाउनशिप ग्वालियर रोड पर ककुआ के पास बन रही है तो वहीं एक टाउनशिप जलेसर, खंदौली के रोड में न्यू आगरा नाम की टाउनशिप बन रही है. वहीं रहनकलां के पास इनर रिंग रोड के पास ग्रेटर आगरा के नाम से परियोजना प्रस्तावित है. इन टाउनशिप के बनने के कारण आसपास की जमीनों के रेट भी काफी बढ़ गए हैं.