3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Information about good touch and bad touch given to children in Agra Public School…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल में बच्चों को दी गई गुड टच और बैड टच की जानकारी. पॉस्को एक्ट, बाल अधिकार आदि के बारे में भी समझाया…
आगरा पब्लिक स्कूल 8-10 ओल्ड विजय नगर में रोटरी क्लब नार्थ से नम्रता पणिकर एवं महिला शांति सेना से वत्सला प्रभाकर, शीला बहल एवं अधिवक्ता नम्रता मिश्रा के द्वारा सेफ या गुड टच, अनसेफ या बैड टच एवं कन्फ्यूज्ड टच के विषय में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। उन्हें समझाया गया कि किसी अपरिचित या परिचित के गलत प्रकार से छूने पर क्या करना है, किसे बताना है और कहाँ जाना है। विद्यार्थियों को उनके सेफ्टी बडी के चुनाव के विषय में भी अवगत कराया गया।
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को POCSO ACT 2012 के अंतर्गत प्रावधान, बाल सुरक्षा, बच्चों के अधिकार, आदि के बारे में समझाया गया। विभिन्न श्रेणी के अपराध जो POCSO के अंतर्गत सम्मिलित हैं उनका ज्ञान दिया गया। छात्रों को किशोरावस्था में शारीरिक बदलावो के बारे में बताया गया। मोबाइल फ़ोन के दुष्परिणाम और उनसे होने वाले विविध अपराधों से बचाव के विषय में समझाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन महेश शर्मा, वाईस चेयरमैन अभिनव शर्मा, सेक्रेटरी अनिकेत शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड अनीता कपूर, प्रधानाचार्या पूनम माहेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फैज़ान ने किया। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर जया शर्मा थीं। अध्यापक मंडल में पूनम मिश्रा, अर्चना सिंह, गगनदीप कौर और सचिन वर्मा उपस्थित थे।