Agra News : Inhaler best option for Asthma Patient #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में प्रदूषण बढ़ रहा है, श्वास रोगी डॉक्टर की सलाह से ही इन्हेलर लें और उसकी डोज भी कम ज्यादा डॉक्टर की सलाह से ही करें। ( Agra News : Inhaler best option for Asthma Patient #Agra )
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>
रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष एवं नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिसियन्स (इण्डिया) के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य डा. गजेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि श्वास रोगियों द्वारा सही से इन्हेलर लेने पर प्रकाश डाला गया। प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों को अस्थमा की समस्या हो सकती है। इसके लिए इन्हेलर सबसे सही माध्यम से, इससे बहुत कम मात्रा में दवा सीधे फेफड़ों तक पहुंचती है। इसलिए इन्हेलर लेने से डरना नहीं चाहिए। इन्हेलर लेकर रोजमर्रा का काम कर सकते हैं।
80 प्रतिशत को नहीं पता इन्हेलर लेने का सही तरीका
एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि 80 प्रतिशत लोगों को इन्हेलर लेने का सही तरीका पता नहीं है वे गलत तरीके से इन्हेलर लेते हैं इससे उनकी तबीयत में सुधार नहीं होता है।