आगरालीक्स…. आगरा में दारोगा ने पुलिस चौकी में बंद कर चौकी प्रभारी को पीटा। दारोगा निलंबित।
आगरा के लोहामंडी थाने की आलमगंज में पुलिस चौकी है। आलमगंज पुलिस चौकी के संजय कुमार प्रभारी हैं। सिपाही से दारोगा बने रमेश चंद्र माथुर भी चौकी पर तैनात हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चौकी प्रभारी संजय कुमार ने अपने परिचितों को शुक्रवार रात 9.30 बजे फोन किया, कहा कि दारोगा रमेश चंद्र ने चौकी के अंदर बंद कर लात घूंसा से पीटा है। रमेश चंद्र का कहना था कि चौकी चलानी है तो वसूली में हिस्सेदारी देनी होगी।
दारोगा निलंबित, सीनियर जूनियर का विवाद
इस मामले की जानकारी होने पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने दारोगा रमेश चंद्र को निलंबित कर दिया है, एसीपी लोहामंडी को जांच दी गई है। एसीपी लोहामंडी का कहना है कि सीनियर और जूनियर का विवाद है, वसूली में हिस्सेदारी पर मारपीट की बात कोई नहीं बोल रहा है।