आगरालीक्स…उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में किया गया इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन. रोटरी क्लब ने किया मेधा का सम्मान
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी और रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से बुधवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज के बच्चों ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए शील्ड पर अधिकार जमाया। विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल दिए गए। बच्चों के साथ आए अभिभावकों को एक-एक पौधा भेंट किया। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के कोषाध्यक्ष एवं उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से हर साल अगस्त को यूथ माह के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। हमारा उद्देश्य देश के कर्णधारों को स्वाध्याय, कठिन परिश्रम से उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने की ज्वाला सदैव अपने कर्मों में रखनी है ताकि राष्ट्र का भविष्य सुरक्षित हाथों में गतिमान रहे।
इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता में शिवालिक पब्लिक स्कूल, सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज, होली पब्लिक स्कूल, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल और शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज के 9 से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। सबसे पहले क्वालीफाइंग राउंड हुआ। प्रतिभागियों को फोटो, वीडियो और स्लाइड दिखाकर प्रश्न पूछे गए। स्पर्धा में सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज के छात्र प्रथम, होली पब्लिक स्कूल दूसरे और शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज के छात्र तीसरे स्थान पर रहे। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी और रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के प्रेसिडेंट, सचिव और कोषाध्यक्ष ने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिए।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी चिकित्सक नरेंद्र मल्होत्रा, रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा, आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका मल्होत्रा और रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर और एंब्रोयोलोजिस्ट डॉक्टर केशव मल्होत्रा और सृति अग्रवाल प्रतियोगिता के क्विज मास्टर रहे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के प्रेसिडेंट अमिताभ, सचिव अमोल शिरोमणि, संजय गोयल, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की प्रेसिडेंट रूचि अग्रवाल, सचिव डॉक्टर नीतू चौधरी, कोषाध्यक्ष गरिमा मंगल, रूनू सरकार, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के रीजनल बिजनेस हेड दिव्य प्रशांत बजाज, जीएम राकेश आहूजा और बिजनेस हेड तरुण मैनी उपस्थित रहे।