Sad News: Mathura’s ‘Baad’ Chowki in-charge dies due to head injury…#mathuranews
आगरालीक्स…पुलिस चौकी प्रभारी का पैर फिसला, सिर में लगी चोट और हो गई मौत.
आगरा मंडल के मथुरा जिले में रिफाइनरी थान के बाद चौकी प्रभारी की अचानक पैर फिसलने से सिर में लगी चोट के कारण मौत हो गई. बाद चौकी प्रभारी अंकित कुमार आज सुबह ड्यूटी जाते समय चौकी परिसर में फिसलकर गिर गए. इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई. आनन फानन में उन्हें सिटी हॉस्प्टिल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मृत्यु की सूचना से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय समेत अनेक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
2017 बैच के थे अंकित कुमार
मृत बाद चौकी प्रभारी अंकित कुमार सात महीने पहले ही चौकी पर तैनात हुए थे. वे मूल रूप से मेरठ के थाना सरूरपुर के पथौली के रहने वाले थे. वे 2017 बैच के थे.