Monday , 24 February 2025
Home आगरा Agra News: Interactive Session – Unbeatable – All India Meet up at Gayatri Public School…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Interactive Session – Unbeatable – All India Meet up at Gayatri Public School…#agranews

आगरालीक्स…गायत्री पब्लिक स्कूल में हुआ Interactive Session – Unbeatable – All India Meet up. यूट्यूबर शोभित निर्वाण ने स्टूडेंट्स में भरा जोश

गायत्री पब्लिक स्कूल की शास्त्रीपुरम यूनिट में स्टूडेंट्स के जीवन से जुड़े जरूरी प्रश्नों पर केंद्रित Interactive Session – Unbeatable – All India Meet up का आयोजन हुआ. यह सेशन स्वयं में विशिष्ट था क्योंकि यह स्वयं एक विद्यार्थी शोभित निर्वाण जो एक प्रख्यात यू ट्यूबर है के द्वारा किया गया. सत्र का आरम्भ स्कूल की संस्कृति के अनुरूप गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रशंसा और कुमार किशुंक मित्तल द्वारा किया गया.

शेभित निर्वाण ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया. शोभित ने बड़ी ही सहजता से स्वयं एक विद्यार्थी की तरह सरल भाषा में संदेश किदया कि हमें सहपाठियों, रिश्तेदारों और माता पिता के दबाव में न आकर अपनी क्षमताओं का आंकलन करते हुए तथा अपने रुझान का महत्व देते हुए विषय चुनाव करना चाहिए. स्कूल में होने वाली शैक्षणिक ​तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों की विद्यार्थी जीवन में उपयोगिता पर शोभित निर्वाण ने अपने विचार रखे.

शोभित ने इस बात पर जोर दिया कि कोचिंग सेंटर विद्यालय का विकल्प नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उचित प्रयोग करना भी इस सत्र का एक मुख्य बिन्दू था. इस सत्र में गायत्री पब्लिक सकूल सहित आगरा के विभिन्न स्कूलों कें बच्चों नेभाग लिया. शोभित ने इस दौरान नारा दिया — पढ़ना है, फोड़ना है, कहर मचाना है और आग लगा देनी है. इस कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजर प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्रशांत जैन, प्रिंसिपल मोनिका सिंह, वाइस प्रिंसिपल रिंकू जैन तथा शिक्षक उपस्थित रहे. प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उल्लेखित व्यवहारिक शिक्षण गतिविधियों की उपयोगिता पर जोर देते हुए भविष्य में भी स्टूडेंट्स को इस तरह का मंच प्रदान करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 24th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

error: Content is protected !!