Wednesday , 16 April 2025
Home बिगलीक्स Agra News: Internal and external traffic diversion continues in Agra on the occasion of Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti…#agranws
बिगलीक्स

Agra News: Internal and external traffic diversion continues in Agra on the occasion of Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti…#agranws

आगरालीक्स…आगरा में कल शहर के अंदर कई रास्ते होंगे बंद, कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. हाइवे और एमजी रोड पर रहेगा रूट डायवर्जन. रात को खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी…जानिए कैसी होंगी यातायात व्यवस्थाएं

14 अप्रैल,सोमवार को भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आगरा महानगर में आयोजित शोभायात्रा व अन्य स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के कारण आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत आगरा महानगर में वाह्य यातायात व्यवस्था एवं अन्तिरिक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यातायात पुलिस की ओर से इसको लेकर रूट डायवर्जन जारी किया गया है.

शहर के अंदर ऐसी होगी यातायात व्यवसथा

  1. डा. भीमराव अम्बेडकर शोभायात्रा के लिए चिम्मनलाल पूड़ी वाले चौराहे पर आने वाले समस्त पुलिस एवं प्रशासन व आयोजकों के चार पहिया वाहनों को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन में पार्किंग में खड़ा किया जायेगा। सम्बंधित फोर्ट स्टेशन जी०आर०पी० थाना प्रभारी पहले से यह सुनिश्चित कर लेंगे कि पार्किंग में अनावश्यक वाहन न खड़े हो।
    2- चक्की पाट से कोई भी वाहन अम्बेडकर भवन की तरफ नहीं जाएगा।
    3- बिजलीघर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन मदीना होटल की तरफ नहीं जायेगा। यह यातायात फोर्ट रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुये यमुना किनारा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगा।
    4- विक्टोरिया पार्क, अमरसिंह गेट की तरफ से आने वाला यातायात बिजलीघर चौराहे की तरफ नही जायेगा। यह विक्टोरिया पार्क तिराहा से शमशान घाट चौराहा होते हुए यमुना किनारा से फोर्ट रेलवे स्टेशन या अपने गन्तव्य को जायेगा। 5- बिजलीघर से संचालित होने वाली बसें दिनांक 14.04.2025 को समय प्रात: 08:00 बजे से दिनांक 15.04.2025 को रात्रि 23:00 बजे तक रामलीला ग्राउन्ड में पार्क की जायेगी और वहीं से संचालित होंगी तथा यमुना किनारे वाले मार्ग से एनएच -19 को जायेंगी।
    6- चीरघर चौराहे से बुद्ध विहार, ओलिया रोड, बिजलीघर की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा, यह यातायात बालूगंज पुलिस चौकी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगा तथा छीपीटोला टंकी चैराहा से कोई भी वाह्न बिजलीघर की तरफ नहीं जायेगा ।
    7- सदर भट्टी, मीरा हुसैनी से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहा से चिम्मन ला पूड़ी चौराहा एवं बिजलीघर चौराहा कीतरफ नही जायेगा, यह यातायात कलेक्ट्रेट तिराहा रावली मन्दिर की तरफ से अपने गंतव्य को जायेगा ।
    8- रावली मन्दिर गांधी प्रतिमा तिराहे से काजी पाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
    9-हाथीघाट से दरेसी नं0 01 व 02 रावत पाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
    10- दरेसी नं0-02 पर पैट्रोल पम्प पर बैरिकेडिंग की जायेगी।
    11- फ्रीगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग कर यातायात को धूलियागंज की तरफ जाने से रोका जायेगा। पाय चौकी वाले मार्ग पर धूलिया गंज पर भी बैरिकेडिंग की जायेगी।
    12- एस.एन. इमरजेंसी तिराहे से फब्बारा चौराहे की तरफ काई भी वाहन नहीं जायेगा।
    13- हींग की मण्डी तिराहे से कोतवाली फब्बारा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
    14- शोभायात्रा के समय ढाकरान चौराहे से सदर भट्टी व कलेक्ट्रेट से सदर भट्टी की तरफ सामान्य यातायात बन्द रहेगा।
    15- ईदगाह बस स्टैण्ड से नामनेर की तरफ एवं तोपखाना चौराहे से नामनेर से साई की तकिया चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
    16- ईदगाह बस स्टैण्ड से संचालित होने वाली बसें एमजी रोड पर नही आयेंगी। अतः एनएच-19 से आने वाली बसें वाटर वर्क्स, जीवनीमण्डी, यमुना किनारा बालूगंज पुलिस चौकी माल रोड, क्लब चौराहे से सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैण्ड को जायेंगी। इसी प्रकार जयपुर से आने वाली बसें पथौली नहर से मलपुरा खेरिया मोड़ होकर ईदगाह को आवागमन करेंगी और ग्वालियर जयपुर से आने वाली बसें रोहता नहर से मलपुरा होकर खेरिया मोड़ ईदगाह को आवागमन करेंगी।
    17-हरीपर्वत चौराहा एवं सेन्ट जोन्स चौराहा से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहे पर रोक दिया जायेगा। इसी प्रकार मधूनगर से आने वाले वाह्नों व मॉल रोड व कैंट स्टेशन रोड़ से आने वाले वाहनों को क्लब चौराहे पर शोभायात्रा के दौरान रोक दिया जायेगा । इसी प्रकार शाहगंज की तरफ से व पचकुईयां से आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहा श्री हनुमान जी मन्दिर के सामने रोक दिया जायेगा।
    18- ईदगाह की ओर से नामनेर चौराहे की तरफ आने वाले वाहन शोभायात्रा निकलने के दौरान कटघर तिराहे पर रोक दिये जायेंगे।
    19- आगरा शहर से मधूनगर चौराहा होकर ग्वालियर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाह्न क्लब चौराहा से शमशाबाद रोड होकर जवाहरपुल से शमशाबाद से सैंया होकर अपने गन्तव्य को जा जायेंगें ।
    20- ग्वालियर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन रोहता चौराहा से दिगनेर की पुलिया / देवरी पुलिया व मलपुरा की तरफ होकर अपने गन्तव्य को जायेंगें ।

हाइवे पर ऐसी होगी यातायात व्यवस्था
14 अप्रैल को रात्रि 23:00 बजे से आगरा महानगर में भारी वाहनों हेतु खुलने वाली नो एन्ट्री नहीं खुलेगी। नो एन्ट्री रात्रि में जारी रहेगी।
15 से 17 अप्रैल तक रात्रि 23:00 बजे से भारी वाहनों हेतु खुलने वाली नो एन्ट्री रात्रि में 02:00 बजे खुलेगी। उक्त अवधि में वाहनों को जा नो-एंट्री पास निरस्त माने जायेंगें।

  1. नगला पदमा ग्वालियर रोड़ पर डा० भीमराव अम्बेडकर महोत्सव के दृष्टिगत आगरा ग्वालियर रोड़ पर रोहता चौराहा से नगला पदमा की ओर भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 14.04.2025 को प्रातः 05.00 बजे से दिनांक- 16.04.2025 की रात्रि में महोत्सव की समाप्ति तक पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। 1- मथुरा की तरफ से आने वाला यातायात एन एच- 19 से फिरोजाबाद की तरफ को निर्बाध रूप से जा सकेगा। इसी प्रकार फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाला यातायात एन.एच.-19 से यथावत चलता रहेगा।
    2- फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रूनकता से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
    3- अलीगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिनको फिरोजाबाद जाना है वह खंदौली से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर होकर एनएच-19 से अपने गन्तव्य को जायेंगे। 4- जलेसर (एटा) से आगरा आने वाले समस्त वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर एन.एच.-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
    5- रामबाग चौराहे से अलीगढ़ एवं जलेसर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन, तीन पहिया, चार पहिया वाहन रामबाग चौराहे से एन. एच.-19 होकर कुबेरपुर कट से खन्दौली कट (यमुना एक्सप्रेस-वे) से या एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। रामबाग चौराहा से यमुना एक्सप्रेस-वे ( खन्दौली कट) के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
    6- शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर अलीगढ़ व जलेसर को जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर से खन्दौली कट ( यमुना एक्सप्रेस-वे ) या एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
    7- ग्वालियर / जयपुर से अलीगढ़ व जलेसर की तरफ जाने वाले भारी वाहन को दक्षिणी बाईपास से होकर रूनकता एनएच-19 से कुबेरपुर कट (यमुना एक्सप्रेस-वे) या एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
    8- फतेहाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर इनर रिंग रोड से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
    9- शमसाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा इनर रिंग रोड होते हुये तोरा चौकी के सामने निकलकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। 10- एन.एच- 19 पर चलने वाले भारी वाहन आगरा महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे। सभी एन्ट्री पॉइन्टों पर बैरियर ड्यूटी लगाकर डायवर्जन किया जायेगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Chief Minister Yogi inaugurated the historic Bhimnagari in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ऐतिहासिक भीमनगरी का मुख्यमंत्री योगी ने किया उद्घाटन. बोले—बाबा साहब...

बिगलीक्स

Agra News CM Yogi Live : Lucknow like Dr. BR Ambedkar monument will be build in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में भीमनगरी के मंच से बोले सीएम योगी—आगरा में बनेगा बाबा...

बिगलीक्स

Agra News Video : Two story building roof collapse. 6 rescue#Agra

आगरालीक्स..Agra News : वीडियो देखें आगरा में दो मंजिला मकान की छत...

बिगलीक्स

Agra News : Neonates admit in NICU, Know reason#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में डिलीवरी के बाद नवजात शिशु को एनआईसीयू...

error: Content is protected !!