आगरालीक्स…आगरा में टेलरिंग, बिजली के उपकरण की मरम्मत और ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग के लिए इंटरव्यू 21 और 22 जून को, यहां जाना होगा
आगरा में पिछड़ा वर्ग सामूहिक प्रशिक्षण योजना के तहत टेलरिंग, बिजली के उपकरण की मरम्त और ब्यूटी पार्लर सीखने के इच्छुक लोगों के लिए इंटरव्यू 21 व 22 जून को आगरा में होने जा रहे हैं. पोर्टल पर अभ्यर्थियों के आए आवेदनों को ध्यान में रखते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कार्यालय में सुबह 11 बजे से अनुसूचित जाति/जनजाति सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बिजली के उपकरणों की मरम्मत एवं ब्यूटी पार्लर के लिए साक्षात्कार 21 जून को तथा पिछड़ा वर्ग सामूहिक प्रशिक्षण योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत टेलरिंग हेतु साक्षात्कार दिनांक 22 जून 2024 को किए जायेंगे।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने आगे यह भी अवगत कराया है कि पिछड़ी जाति एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी उक्त तिथियों को जिन्होनें उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ऑलाइन आवेदन भरे हैं, वह कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, नुनिहाई आगरा पर साक्षात्कार हेतु अपने मूल प्रमाण पत्रो के साथ उपस्थित होना सुनिश्ति करें।