आगरालीक्स…आगरा में IPL के दीवानों के लिए जीआईसी में लग रहा IPL Fan Park. दो दिन बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच. फ्री एंट्री. सबसे क्रेजी फैन को खास तोहफा
आईपीएल की 10 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले जारी हैं. जैसे—जैसे आईपीएल क्वालिफाइंग के लिए अंतिम दौर में आ रहा है, वैसे—वैसे इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है. बीसीसीआई भी इस क्रेज को और ज्यादा बढ़ा रही है जिसके लिए 45 शहरों में आईपीएल मैच बड़ी स्क्रीन पर दिखाने के लिए फैन पार्क का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में आगरा में भी दो दिन आईपीएल फैन पार्क लगने जा रहा है. जीआईसी मैदान में कल यानी 6 और 7 मई को आईपीएल फैन पार्क लग रहा है जिसमें आईपीएल और क्रिकेट के दीवानों के लिए फ्री एंट्री रखी गई है. यहां फैंस बड़ी स्क्रीन पर मैच देखेंगे. जीआईसी मैदान पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं.
बीसीसीआई चुनेगी सबसे क्रेजी फैंस को
6 और 7 मई को आगरा के जीआईसी मैदान में लग रहे इस आईपीएल फैंस पार्क में बीसीसीआई दोनों दिन आगरा के सबसे बड़े फैंस को चुनेगी और उसे आईपीएल फाइनल का टिकट दिया जाएगा. जीआईसी मैदान में क्रिकेट फैंस मैच के साथ—साथ कई प्रतियोगिताओं, खानपान व अन्य एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकेंगे.
6 और 7 मई को 4 मैच देखेंगे आगरा के क्रिकेट फैंस
शनिवार 6 मई को जीआईसी मैदान पर लगने वाली बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट फैंस धोनी की सीएसके और रोहित की मुंबई इंडियंस के बीच पहला मैच देखेंगे. इसके बाद शाम को दिल्ली कैपिटल्स और विराट कोहली की आरसीबी के बीच मैच का आनंद उठाएंगे. वहीं 7 मई रविवार को पहला मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच यहां चलेगा और शाम को राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच फैंस बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे.