आगरालीक्स…आगरा से कीजिए दक्षिण भारत का टूर. IRCTC लाया एक स्पेशल टूर पैकेज. हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, महाबलीपुरम जैसी जगह हैं टूर में शामिल..जानिए कितने का है पैकेज और कब से हो रहा शुरू
दक्षिण भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. इसके अलावा देश की संस्कृति से जुड़े कई ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल भी यहां है जिनको देखने के लिए हर साल लोग टूर पैकेज बनाकर जाते हैं. आगरा के भी लोग भी दक्षिण भारत और वहां की संस्कृति और ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को देखने की इच्छा रखते हैं लेकिन कभी-कभी प्लान बन नहीं पाता. लेकिन अगर आप बिना किसी झंझट के दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे आपकी ये इच्छा पूरी कर सकता है. IRCTC एक दक्षिण भारत का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
IRCTC द्वारा जारी किया गया यह स्पेशल टूर पैकेज.13 दिन और 12 रात का है. 8 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह टूर शुरू होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC द्वारा मथुरा, आगरा, ग्वािलयर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी और नागपुर रेलवे स्टेशनों से भी बोर्डिंग की सुविधा दी गई है. आगरा के लोग आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से इस टूर पैकेज में शामिल हो सकते हैं. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा यह यात्रा कराई जाएगी.
प्वाइंट्स में जानें पूरा टूर पैकेज
8 दिसंबर से शुरू होगा यह टूर पैकेज
यात्री थर्ड एसी क्लास में सफर करेंगे.
टूर 13 दिन और 12 रात का होगा
प्रति व्यकित 53970 रूपये किराया है
इस पैकेज में भोजन, पर्यटन स्थलों का बसों द्वारा भ्रमण और होटल आदि का खर्च भी शामिल है
इस टूर में हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजावुर, महाबलीपुरम, कांचीपुरम और मल्लिकार्जुन की यात्रा कराई जाएगी