आगरालीक्स…शारदीय नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी. दो स्पेशल ट्रेन से कीजिए यात्रा. चार रात व पांच दिन का पैकेज…जानिए पैकेज की पूरी डिटेल
आने वाले शारदीय नवरात्रों में अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो रेलवे द्वारा आकर्षक पैकेज के जरिए आप इसकी यात्रा कर सकते हैं. इंडियर रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी की ओर से नवरात्रों में माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए दो विशेष थर्ड एसी भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक संचालित होंगी. इसमें चार रात व पांच दिन का पैकेज है.
ये है पैकेज
ट्रेन में बैठने व उतरने की सुविधा दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से होगी.
स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को 3एसी क्लास का टिकट मिलेग
यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन मिलेगा
रेलवे स्टेशन से होटल तक की यात्रा आटो से होगी
होटल में ठहरने की व्यवस्था भी पैकेज में शामिल है
ये है खर्चा
इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने के लिए पैकेज का मूल्य 13790 रूपये रखा गया है. दो और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 11990 रूपये प्रति व्यक्ति होगा.
यात्रा के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. आगरा कैंट स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है.