Agra News : IT Employee duped Rs 1.20 Lakh #agra
आगरालीक्स ….सतर्क रहें, आगरा के आयकर विभाग के कर्मचारी पर खुद को दारोगा बताते हुए फोन कर कहा कि तुम्हारे बेटे ने दोस्तों के साथ लड़की का अपहरण किया है, उसे छोड़ने के लिए एकाउंट में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया। ठगी का अहसास होने पर थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज हुआ है, साइबर सेल जांच कर रही है।
आगरा के आयकर विभाग में कर्मचारी सिकंदरा क्षेत्र में रहते हैं उनके दो बेटे हैं। एक बेटा गाजियाबाद के पास एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा बेटा उनके साथ रहता है। कर्मचारी के पास फोन आया, फोन करने ने बताया कि वह दारोगा बोल रहा है, गाजियाबाद में पढ़ाई कर रहा बेटा चार दोस्तों के साथ लड़की के अपहरण में पकड़ा गया है। फोन कटने के बाद बेटेके नंबर पर कॉल किया तो उसका फोन बंद था.
उस समय उनका बेटा पेपर दे रहा था। इसी दौरान दोबारा दारोगा बनकर ठग ने फोन किया, कहा उसे छोड़ने के लिए कर्मचारी से अलग अलग एकाउंट में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। पेपर खत्म होने के बाद कर्मचारी की अपने बेटे से बात हुई, उसने बताया कि वह तो पेपर दे रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।