Agra News: Melting winter in Agra. The temperature reached 6
Agra News: It is becoming mildly cold in the morning in Agra, children are getting ready to go to school at 6 in the morning. Know when the time table of schools will change…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सुबह हल्की सर्दी होने लगी है, स्कूल जाने के लिए बच्चे सुबह 6 बजे हो रहे तैयार. जानें कब से बदलेगा स्कूलों का टाइम टेबल
आगरा में सुबह और रात को अब सर्दी का अहसास होने लगा है. पंखे चलने पर भी हल्की सर्दी लग रही है. हालांकि अभी मौसम काफी अच्छा है लेकिन सुबह छह से 7 बजे तक स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सुबह का मौसम काफी मुश्किलभरा होने लगा है. स्कूल जाने के लिए उन्हें छह बजे तक तैयार होना होता है. ऐसे में बच्चे चाह रहे हैं कि जल्द ही स्कूल का टाइम चेंज हो. हालांकि सर्दी में स्कूलों की टाइमिंग दिवाली के बाद ही बदलती है. ऐसे में इस बार भी आगरा के लगभग सभी स्कूलों की टाइमिंग दिवाली के बाद ही बदलेगी.
जानें आज का मौसम
आगरा में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय कुहासा छाने की संभावना है. हालांकि इस सप्ताह तक आगरा का तापमान ऐसा ही रहेगा.