Agra News: Jaidev Raut came out to spread the message of “blood donation in every house in the country”…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पहुंचे इस खास शख्स के बारे में जानिए. साइकिल से पूरे देश में निकले हैं “देश में हर घर रक्तदाता” का संदेश देने…
“देश में हर घर रक्तदाता” का संदेश देशवासियों तक पहुंचाने के लिए पूरे देश भर में साइकिल यात्रा पर निकले पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के ग्राम चापदानी निवासी जयदेव राउत, जो साइकिल यात्रा के माध्यम से भ्रमण कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करने का एक अथक प्रयास कर रहे हैं। जिससे कि रक्त के अभाव में किसी बही मरीज की जान न जाये।
जयदेव राउत फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। ये साइकिल यात्रा 365 दिन अर्थात पूरे 1 वर्ष तक लगातार करेंगे। जयदेव राउत साइकिल यात्रा पश्चिम बंगाल कोलकाता, झारखंड और उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, इटावा, फ़िरोज़ाबाद होते हुए आज आगरा पहुंचे. आगरा में जयदेव राउत का स्वागत प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी के अंकुर शंकर गौतम, मोहित जैन के साथ रक्तदाता फाउंडेशन के सोहिल अग्रवाल एवम अन्य सदस्यों ने किया। इसके बाद जयदेव अपने अगले गंतव्य हाथरस और फिर अलीगढ़ की ओर प्रस्थान कर गए। इसी आशा व उम्मीद के साथ कि उनकी ये मुहिम जल्द ही रंग लाएगी और अपने देश में एक दिन रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी।