आगरालीक्स…आगरा में आज छीपीटोला बाजार पूरी तरह से बंद रहा तो वहीं शहर में जैन समाज ने अपनी दुकानें बंद रख जताया विरोध
झारखंड सरकार की ओर से श्री सममेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के विरोध जैन समाज द्वारा किया जा रहा है. आगरा के भी जैन समाज ने इसको लेकर अपना रोष प्रकट किया है और हजारों की संख्या में एकत्रित होकर जुलूस भी निकाला जिसमें महिलाएं और पुरुष तक शामिल रहे. वहीं आज विरोध के इसी क्रम में जैन समाज ने अपनी दुकानें बंद रख विरोध जताया. छीपीटोला बाजार पूरी तरह से बंद रहा. यहां अन्य दुकानदारों ने भी जैन समाज का समर्थन करते हुए बाजार बंदी रखी. इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों में स्थित जैन समाज के प्रतिष्ठान भी बंद रहे.
आगरा व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने बताया कि उनकी सहयोगी संस्था लुहार गल्ली ने आज सकल जैन समाज ने व्यापार समिति के सहयोग से श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं. उन्होंने झारखंड सरकार से अनुरोध किया कि इसे तीर्थ स्थल ही रखा जाए. इसमें मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जैन, उपाध्यक्ष अमित जैन, संगठन मंत्री ऋषभ जैन, संयुक्त मंत्री विनीत जैन, सुशील जैन, राहुल जैन, हिमांशु जैन, संजय जैन, शैलेंद्र जैन, सुशील जैन आदि ने सहयोग दिया. संदीप गुप्ता (अध्यक्ष) संजीव अग्रवाल (महामंत्री)लुहार गल्ली एसोसिएशन ने भी विरोध जताया.