आगरालीक्स…आगरा में नेमिनाथ भगवान का जन्म-तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया. श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कर्मयोगी एनक्लेव में हुआ कार्यक्रम
आज जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान नेमिनाथ का जन्म एव तप कल्याणक महोत्सव श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कर्मयोगी कमला नगर आगरा में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम भक्तों ने सुबह सात बजे अभिषेक एवम शांतिधारा सुनील कुमार जैन, नरेंद्र जैन, विजय जैन ,पवन जैन, जय प्रकाश जैन, भुवनेश जैन के द्वारा किया गया. पालना झुलाने का अवसर प्राप्त वीना जैन, प्रार्थना जैन, ऊषा जैन, मालती जैन को प्राप्त हुआ. सभी क्रियाएं विधानाचार्य प०आशुतोष शास्त्री सतना के निर्देशन में की गई.
संगीतमय श्री नेमिनाथ विधान का आयोजन किया गया. संगीत की व्यवस्था शशि पाटनी ग्रुप के द्वारा की गई. मुख्य रूप से सुमेर पांड्या,राजकुमार जैन,सुनील जैन,शशि जैन,सिम्मी जैन, राजकुमारी जैन मीडिया प्रभारी शुभम जैन और समकित जैन,समस्त कमला नगर के लोग मौजूद रहे.