आगरालीक्स…मथुरा में इस दिन मनेगी जन्माष्टमी. भगवान कृष्ण पहनेंगे इस ‘खास’ नाम की पोशाक. जानें जन्मभूमि पर जन्माष्टमी को लेकर पूरे दिन के कार्यक्रम
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि 12 बजे मथुरा में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. इस बार रक्षाबंधन की सही तिथि और मुहूर्त को लेकर खूब असमंजस रहा और यह अंत तक रहा लेकिन जन्माष्टमी मथुरा में कब मनाई जाएगी यह पूरी तरह से डिसाइड हो गया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
7 सितंबर को मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी
इस बार मथुरा जन्मभूमि पर कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर को मनाई जा रही है. जनम होने के साथ ही लल्ला यानी भगवान कृष्ण ‘प्रज्ञान—प्रभास’ नाम की पोशाक धारण कर भक्तों को मोहित करेंगे. इसके बाद सोने चांदी से निर्मित 100 किग्रा की कामधेनु गाय हरिद्वार के गंगाजल और गोमाता के दूध से अभिषेक किया जाएगा. अजन्म के स्वागत में यहां सजाए जाने वाले फुल बंगले का नमा इसरो चीफ एस सोमनाथ के नाम पर रखा गया है. भागवत भवन के द्वार पर चंद्रमा और प्रज्ञान का कटआउट लगाया जाएगा. सीएम योगी के इस कार्यक्रम में आने की संभावना है.
ये होंगें कार्यक्रम
श्री गणपति एंव नवग्रह स्थापना—पूजन आदि रात 11 बजे से
सहस्त्रार्चन रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक
प्राकट्य दर्शन के लिए पट बंद रात 11 बजकर 59 मिनट पर
प्राकट्य दर्शन और आरती रात 12 बजे से 12 बजकर 05 मिनट तक
पयोधर महाभिषेक कामधेनु रात्रि 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक
रजत कमल पुष्प में विराजमान ठाकुरजी का जन्म महाभिषेक रात 12 बजकर 20 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक
श्रंगार आरती रात 12 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक
शयन आरती रात 1 बजकर 25 मिनट से रात 1 बजकर 30 मिनट तक.