आगरालीक्स …आगरा से राज्सभा सांसद हरिद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम और आगरा के प्रभारी मंत्री रहे डॉ. दिनेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे। 15 सितंबर को उपचुनाव होगा।

आगरा से राज्यसभा सांसद रहे हरद्वार दुबे का 26 जून 2023 में निधन हो गया था, राज्यसभा में उनका कार्यकाल नवंबर 2026 में समाप्त होनाथा। उनके निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर 15 सितंबर को चुनाव होना है। पांच सितंबर तक नामांकन होगा, भाजपा ने रविवार को राज्यसभा की खाली सीट के लिए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।
15 सितंबर को ही आ जाएंगे नतीजे
राज्यसभा की खाली सीट पर उपचुनाव के लिए 15 सितंबर को मतदान होगा, उसी दिन मतगणना होगी।