आगरालीक्स …Agra News : आगरा में जेईई मेन की परीक्षा चल रही है। गणित के प्रश्नों ने छात्रों को परेशान किया जबकि केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा। ( Agra News : JEE Main aspirants says Math paper is tough#Agra )
आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पाली में हो रही है, दूसरे दिन जेईई मेन की परीक्षा में गणित के प्रश्नों ने छात्रों को परेशान किया, प्रश्नों के जवाब बहुत लंबे होने से छात्र परेशान रहे। जबकि केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा।