Agra News : Jeweller beaten by cousin in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में ज्वैलर को दो दिन बंधक बनाकर रखा, हाथ पैर तोड़े। ( Agra News : Jeweller beaten by cousin in Agra)
आगरा के बोदला क्षेत्र के रहने वाले ज्वैलर की दो दुकानें हैं वे मूलरूप से सैंया के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है, दूसरी शादी करना चाहते हैं, उनकी एक महिला से पहचान है इसके चलते उनके परिजन ही उनके खिलाफ हो गए हैं।
दुकान पर बोला धावा, मारपीट
ज्वैलर का आरोप है कि आवास विकास में उनकी ज्वैलरी की दुकान है, उनके भतीजे ने नौ जुलाई को दुकान पर धावा बोला, दुकान को तहस नहस कर दिया। ज्वैलरी ले गए, दो दिन तक बंधक रखा, बेरहमी से पीटा, इस मामले की शिकायत की गई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।