आगरालीक्स…आगरा कलक्ट्रेट में जलपान, नीबू, पानी, फलचाट और पार्किंग का ठेका चाहते हैं नीलामी में लें भाग. इस दिन है नीलामी..
आगरा के कलक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2023—24 की अवधि के लिए संयुक्त ठेकों की नीलामी की जा रही है. कलक्ट्रेट परिसर में जलपान, नीबू, पानी, फलचाट, सर्दियों में कॉफी ठेका तथा वाहन पार्किंग के लिए यह नीलामी की जाएगी.
इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट/नीलाम अधिकारी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की अवधि के लिये कलेक्ट्रेट परिसर, आगरा में जलपान, नीबू, पानी, फलचाट, सर्दियों में कॉफी ठेका तथा वाहन पार्किंग के संयुक्त ठेके की नीलामी दिनांक 10 अप्रैल को सायं 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में की जायेगी. नीलामी की शर्तों आदि की जानकारी नजारत अनुभाग कलेक्ट्रेट में किसी भी कार्य दिवस में की जा सकती है.