आगरालीक्स…Agra News : आगरा की ककुआ भांडई टाउनशिप तीन चरणों में विकसित होगी, पहले चरण में एक महीने बाद 50 हेक्टेयर भूमि में प्लॉटों की बिक्री होगी। ( Agra News : Kakua Bhadai Atalpuram First Phase plot sale start from June 2025#Agra )
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ककुआ भांडई में 132 हेक्टेयर में नई टाउनशिप अटलपुरम विकसित की जा रही है। इसके लिए यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, इसके बाद तीन चरणों में प्लॉटों की बिक्री की जाएगी।
पहले चरण में 50 हेक्टेयर में प्लॉट की बिक्री
अटलपुरम में पहले चरण में 50 हेक्टेयर में प्लॉट की बिक्री की जाएगी, जिन लोगों की वार्षिक आय तीन से छह लाख के बीच होगी उनको प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में प्लॉटों की बिक्री की जाएगी और सबसे बाद में प्राइम लोकेशन वाले प्लॉटों की बिक्री तीसरे चरण में होगी।
जून से प्लॉटों की होगी बिक्री
ककुआ भांडई टाउनशिप में पहले चरण के प्लॉटों की बिक्री जून 2025 से शुरू की जाएगी इसके लिए एडीए ने तैयारी शुरू कर दी है।