Agra News: Karshni Gurusharanand reached Ramanreti Ashram. Talked to Ramdev behind closed doors for two hours…#agranews
आगरालीक्स…रमणरेती आश्रम पहुंचे कार्ष्णि गुरुशरणानंद. रामदेव से दो घंटे बंद कमरे में हुई बात. रूठकर चले गए थे कार्ष्णि गुरुशरणानंद, फिर ऐसे लौटे
मथुरा के महावन स्थित रमणरेती आश्रम में आज कार्ष्णि गुरुशरणानंद जी महाराज चार दिन बाद पहुंचे. उनके आश्रम से रूठकर जाने की चर्चाएं थीं. उन्होंने यहां पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव से करीब दो घंटे बंद कमरे में बातचीत की. आश्रम पहुंचने पर रामदेव ने गुरु शरणानंद को दंडवत प्रणाम किया और कुशलक्षेम जाना. इससे पहले योगगुरु महाराज जी के आश्रम में पहुंचे थे. इसके बाद दोनों ने करीब दो घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की.
10 अगस्त को चले गए थे आश्रम से
कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज 10 अगस्त को अचानक अकेले ही आश्रम से चले गए थे. इसको लेकर चर्चाएं थीं कि वे आश्रम से रूठकर चले गए हैं. बाद में उनके चेन्नई के बाला गोकर्ण महादेव मंदिर में होने की जानकारी मिली. अनुयायियों ने इसको लेकर बाबा रामदेव से बात की जिसके बाद मंगलवार को गुरुशरणानंद आश्रम लौटे.