Agra News: Ganpati Visarjan held with pomp in Mahi International
Photo News: The colors of devotion and patriotism spread with the chants of Vande Mataram and Bharat Mata in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों संग देव भक्ति और देश भक्ति के बिखरे रंग…देखें शानदार फोटोज और वीडियो
देश पर मिटने वाली प्रेरणा को रग-रग में दौड़ाने वाले प्रस्तुतियां और प्रेक्षागृह में गूंजते वंदे मातरम व भारत माता के जयकारे। देव भक्ति और देश भक्ति के सतरंगी रंगों से सजा था भारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम। श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आरबीएस प्रेक्षागृह में एकल सुरताल टीम के आदिवासी क्षेत्र के कलाकारों द्वारा जहां श्रीहरि के कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका की भक्तिमय प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को श्रद्धा भाव में डुबो दिया वहीं देश भक्ति की प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रा प्राप्ति की विभिषिका ने आंखों को नम कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोपाल गुप्ता, सुरेशचंद गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष आरएस मित्तल, श्रीहरि सत्संग समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, महामंत्री उमेश बंसल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गोयल, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मित्तल, मंत्री संजय मित्तल, संयोजक उमेश कंसल उपस्थित थे। गणेश वंदना से प्रारम्भ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जब डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरे…, मेरे देश की धरती…, हर करम अपना करेंगे ए बतन तेरे लिए…, ये देश है वीर जवानों का…, वंदे मातरम…, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी… ने सभागार में बैठे हर व्यक्ति का दिल देश भक्ति से ओत प्रोत हो उठा। देश के विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्य की प्रस्तुति भारत की संस्कृति और कला को एक माला में पिरोती नजर आयी। खास बात थी कि गायन, नृत्य वाद्ययंत्र पर सम्पूर्ण प्रस्तुति आदिवासी प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा दी गई। एकल सुरताल दिल्ली के अध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल व महिला इकाई की अध्यक्ष संगीता ने बताया कि पिछले 6 वर्षों में देश के 200 से अधिक शहरों में प्रस्तुति दी जा चुकी है। एकल सुरताल के प्रमुख करुणा ठाकुर ने नेतृत्व में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
फिलिस्तीन पर रोने वाले बांग्लादेश पर मौन क्यों हैं…
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सभी शहरवासियों से हर घर और हर प्रतिष्ठान में 15 अगस्त को तिरंगा फहराना का आग्रह करते हुए कहा कि जब हमारा तिरंगा सुरक्षित रहेगा सभी देश सुरक्षित रहेगा। इसलिए स्वतंत्रा दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराएं। देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राजनीति करने वाले और फिलिस्तीन के मामले में देश में शांति फैलाने वाले लोग बंगला देश पर मौन क्यों हैं। सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। संचालन डॉ. रुचि अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आरबीएस कालेज के प्राचार्य डॉ. विजय श्रीवास्तव, भगवान दास बंसल, राहुल बंसल, मधु गोयल, महिला समिति अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, सोनिया गर्ग, सीमा अग्रवाल, सीमा बंसल आदि उपस्थित थीं।