आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में करवाचौथ की शॉपिंग. श्रंगार, ज्वैलरी, गिफ्ट से लेकर साड़ियों की दुकानों पर लोगों की भीड़.
करवाचौथ 10 अक्टूबर को है और साल के सबसे बड़े फेस्टिव सीजन का यह पहला और सबसे आकर्षक त्योहार है जिस पर जमकर खरीदारी की जाती है. आगरा के मार्केट में भी करवाचौथ की शॉपिंग जमकर की जा रही है. खासकर श्रृंगार, ज्वैलरी, गिफ्ट से लेकर साड़ियों की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ दिख रही है.
आगरा में फिरोजाबाद व जयपुर की जरकन व गोल्डन चूड़ियां सुहागिलों की कलाइयों पर इस बार खनकेंगी. महिलाएं कपड़ों के साथ श्रृंगार का सामान भी खरीद रही है तो पति भी उनके लिए सोने—चांदी के आभूषण, साड़ी व अन्य उपहार खरीद रहे हैं. बाजार में त्योहार का रंग दिखाई देने लगा है. नई नवेली दुल्हनों को पंजाबी चूड़ा लुभ रहा है.