आगरालीक्स…आगरा में दीपावली और सर्दी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप सिस्टम लागू. जानें क्या होता है ग्रैप सिस्टम और अभी क्या है एक्यूआई
आगरा में पिछले कुछ वर्षों से अक्टूबर आते ही वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 200 के पार पहुंच जाता है. इससे सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को परेशानी होने लगती है. इसके चलते ही आगरा में दीपावली पर केवल हरित पटाखों की अनुमति दी गई है. साथ ही सर्दियों में प्रदूषण का स्तर न बढ़े. दीपावली पर आतिशबाजी के बाद भी हवा जहरीली न हो, इसके लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत नगर निगम, एडीए, आरटीओ, सहित अन्य विभाग प्रदूषण की रोकथाम के लिए मिलकर काम करेंगे.
200 एक्यूआई पहुंंचने पर लागू होगा ग्रैप 1
क्षेत्रीय अधिकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित मिश्रा के अनुसार एक्यूआई 200 के पार पहुंंचने पर ग्रैप 1 लागू कर दिया जाता है. इसके तहत सख्ती बढ़ाई जाती है. साथ ही सूक्ष्म कणों की मात्रा को कम करने के लिए छिड़काव, निर्माण कार्य स्थलों को कपड़े से ढंकने के साथ अन्य इंतजाम किए जाते हैं.
आगरा का आज का एक्यूआई 62
आगरा में बारिश से एक्यूआई में गिरावट आई है. बुधवार शाम छह बजे आगरा का एक्यूआई 62 दर्ज किया गया है. इसका मतलब है कि आगरा की हवा संतोष् जनक है और किसी भी तरह की अभी कोई समस्या नहीं है. शाहजहां गार्डन में सबसे ज्यादा एक्यूआई 92 दर्ज किया गया है. सबसे कम एक्यूआई संजय प्लेस में 33 है.