Monday , 21 April 2025
Home साहित्य Agra News: Kavyanjali tribute held on the birth anniversary of great poet Harivansh Rai Bachchan in Agra…#agranews
साहित्य

Agra News: Kavyanjali tribute held on the birth anniversary of great poet Harivansh Rai Bachchan in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महाकवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर हुई काव्यांजलि. कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर पाई तालियां

प्रजातंत्र के प्रमुख स्तंभ न्यायालय में सेवाएं देने वाली अधिवक्ताओं को प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद जयंती (अधिवक्ता दिवस) पर सम्मानित करने के साथ ही श्रीचित्रगुप्त परिषद सामाजिक संस्था युखा शाखा महाकवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर काव्यांजलि अर्पित की।  केंद्रीय हिंदी संस्थान, खंदारी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में संस्था द्वारा प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर सम्मान समारोह एवं कवि हरिवंश राय बच्चन जयंती विशेष कवि सम्मेलन आयोजित किया। मां शारदे को नमन करते हुए देश को दो विशेष रत्नों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।

कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती को काव्य रसधार के साथ मनाया गया। काव्य सत्र का शुभारंभ करते हुए कवि मोहित सक्सेना ने भारती के भाल पर जब कील गाढ़ी जा रही हो, कुरुसभा में रोज पांचाली उघाड़ी जा रही हो…पंक्तियों ने श्रोताओं में वीररस का संचार कर दिया। जीवन की सत्यता का आईना कवित्री श्रुति सिन्हा ने अपनी पंक्ति कपड़ों की तरह रिश्तो को बदलते देखा है। आदमी को हैवान होते देखा है… से शब्द अंकित किया।

इसके बाद माहौल को हल्का करते हुए हास्य कवि लटूरी लट्ठ ने जिस दिन शादी की बात बनी, वो बन सनातनी आय गयी। फिर अच्छी बुरी आदताें की, सब लिस्ट बना पक राय गयी…..। राजनीति पर कटाक्ष करते हुए चकाचौंध ज्ञानपुरी ने वो सांसद हैं, घूस नहीं तो क्या घास खाएंगे…पंक्तियों से वाह वाह बटोरी। जिंदादिली से भरी पंक्तियां बात− बात पर हंसते रहिए, कदम− कदम मुस्कुराते रहिए…मुकुल महान ने पढ़ीं। श्रंगार रस  से भरी आग पतंगे जैसा अपना नाता है…पंक्तियों का पाठ हीरेंद्र “हृदय” ने किया।    

इससे पहले न्याय के स्तंभाें यानि अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया, जिसमें अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव, हरिओम कुलश्रेष्ठ, हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ, समीर भटनागर, अभिनव कुलश्रेष्ठ, महेश श्रीवास्तव, अशोक कुलश्रेष्ठ, दिलीप कुमार सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव, संजीव सक्सेना, नितिन जौहरी, रुपेश कुलश्रेष्ठ, राजीव सक्सेना, आनंद मोहन श्रीवास्तव, राजवी कुलश्रेष्ठ, नंदिनी कुलश्रेष्ठ, विनीत कुलश्रेष्ठ, विराट सक्सेना, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, अमित भांति, आर डी कुलश्रेष्ठ, राकेश कुलश्रेष्ठ, सिद्धांत शंकर, दरबारी राजनारायण, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुलश्रेष्ठ, गोविन्द सहाय जौहरी, राजीव कुलश्रेष्ठ, राधेश्याम श्रीवास्तव, मृगेश कुलश्रेष्ठ, योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिन्हा, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ को संस्था ने सम्मानित किया।  युवा शाखा अध्यक्ष मोहित सक्सेना ने कहा कि प्रजातंत्र में न्यायलय प्रमुख स्तंभ है और अधिवक्ता इन स्तंभाें की नींव होते हैं। 

कार्यक्रम में संयोजक महेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र सक्सेना, महासचिवडॉ अम्बेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, नितिन जौहरी, नितेश सक्सेना, विशाल सक्सेना, वनज माथुर, विवेक सक्सेना,अंजुलता खरे, रुपेश कुलश्रेष्ठ, शोभा श्रीवास्तव, डॉ अमित नारायण, रुचिता भटनागर, विजेंद्र रायज़ादा, अजय कायस्थ, सचिन श्रीवास्तव, रिद्धिमा श्रीवास्तव, मीनेन्द्र श्रीवास्तव, विशाल रायज़ादा, सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, जलद सक्सेना, संजय प्रकाश, डॉ बी बी श्रीवास्तव, अनुपम जौहरी, रजत अस्थाना, विवेकराज कुलश्रेष्ठ, प्रशांत सक्सेना आदि उपस्थित रहे। 

Related Articles

साहित्य

Agra News: Senior writer Dr. Jaisingh Neerad received the Kavya Madhurya Sang Sahitya Sadhak Samman…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. जयसिंह नीरद के रचना संसार...

साहित्य

Agra News: Community Radio 90.4 Community Radio Agra Ki Awaaz launched “Madhu Malika Geetamrit”…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साहित्य प्रेमियों की आवाज बना सामुदायिक रेडियो आगरा की आवाज़....

साहित्य

Agra News: Launch of the novel ‘Ek Phere Wali Dulhan’ in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में उपन्यास ‘एक फेरे वाली दुल्हन’ का लोकार्पण. सच्ची दोस्ती के...

साहित्य

Agra News: A literary poetry gathering was organized on Women’s Day in Agra..#agranews

आगरालीक्स…नारी बदलती जा रही है अपनी पहचान, फैलाती जा रही है अपनी...

error: Content is protected !!