Agra news: Tablets distributed to students in Sharda University, Agra…#agranews
Agra News: Khatu Naresh will wear golden crown on Akshaya Tritiya in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अक्षय तृतीया पर खाटू नरेश पहनेंगे स्वर्ण मुकुट. जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर अक्षय तृतीया पर होगा 101 मालाओं से भव्य श्रृंगार
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू नरेश के मंदिर में अक्षय तृतिया के उपलक्ष्य में श्याम बाबा को स्वर्ण मुकुट, किरन, छत्र, गोपाल जी का मुकुट, माला और बाबा की स्नान रजत परात अर्पित किया गया। श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 22 अप्रैल को अक्षय तृतिया के उपलक्ष्य में 101 मालाओं से भव्य श्रंगार व विशेष फूल बंगला का आयोजन होगा। फलों के छप्पन भोग लगाए जाएंगे। श्याम बाबा के स्वर्ण श्रंगार के दर्शन शाम 5 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मित्तल, अरुण कुमार मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, मनीस बंसल, रवि अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनीष गोयल, अर्पित मित्तल ने बताया कि श्याम बाबा का सुंदर स्वर्ण मुकुट, किरन, छत्र, गोपाल जी का मुकुट, माला और बाबा की स्नान रजत परात पूजन करने के बाद बाबा को अर्पित किए जाएँगे। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने शहरवासियों को श्याम बाबा के स्वर्ण दर्शन के लिए आमंत्रित किया।