Agra News: Khatu Shyam’s Nishan Yatra started with grandeur in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम के जयकारों से गूंजे निशान यात्रा मार्ग. श्याम बाबा के भजनों पर थिरके लोग.
हाथों में लाल व पीत रंग के निशान जुबां पर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष के बीच आगरा नगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। कलकत्ता और दिल्ली के रमणीक श्रृंगार में सजी श्याम बाबा की सवारी। शंखनाद होते ही हाथों में बड़े बड़े 551 निशान लेकर श्याम भक्त निकले तो सभी श्याम का नाम गाते नजर आए। कुछ ऐसा ही अलौकिक दृश्य रहा श्याम नगरी मासिक पोशाक सेवा समिति की ओर से मन:कामेश्वर नाथ मंदिर से निकाली गई निशान यात्रा का। यात्रा में सर्वप्रथम विघ्नहारता गणेशजी, बांके बिहारी, राधा कृष्ण, बानर सेना, शेरोवाली की झांकियां निकाली गयी। अंत में श्याम बाबा के रथ के आगे डीजे की धुन पर श्याम बाबा के भजनों की गूंज पर झूमते श्रद्धालु रहे। वहीं, सैकड़ों महिला- पुरुष हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर जय-जयकार करते हुए आगे बढ़ गए।
संकीर्तन की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
पहली बार निशान यात्रा में लाइव संकीर्तन की झांकी भक्तो में आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह क्षेत्रीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत व आरती की। हर भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए लालायित दिखा। इस अवसर पर अनिल मित्तल, अरूण मित्तल, मनोज गोयल, मनीष अग्रवाल, धर्म सिंह, पवन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, दिनेश सिंघल, सतीश चन्द्र, विजय अग्रवाल, संजू बंसल, किशन गर्ग, मुरारी लाल, हिमांशु, धर्मेश, पप्पे आदि मौजूद रहे।