Agra News: Kittu and Pooja topped Agra. Scored highest marks in UP Board 12th…#agranews
आगरालीक्स…किट्टू और पूजा ने किया आगरा टॉप. यूपी बोर्ड 12वीं में पाए सबसे अधिक अंक. पढ़े 12वीं में टॉप टेन सूची…
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज निकल गया है. आगरा के बच्चों ने इस बार भी बेहतर परिणाम दिया है. 12वीं में आगरा के किट्टू जैन और पूजा वर्मा ने आगरा टॉप किया है. दोनों ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर यह सफलता प्राप्त की है. वहीं अंकिता शर्मा ने दूसरा और शिवम कुमार यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया है. अंकिता शर्मा को 95.2 प्रतिशत तो शिवम कुमार को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.
पढ़े 12वीं में आगरा के टॉप टोन की सूची
1- किट्टू जैन 95.6 प्रतिशत (एसएसएडी जी महाराज इंटर कालेज, डौकी)
1- पूजा वर्मा 95.6 प्रतिशत (श्रीमती किरन देवी इंटर कालेज फतेहाबाद)
2- अंकिता शर्मा 95.20 प्रतिशत (रामजीलाल इंटर कालेज धीमश्री, फतेहाबाद)
3- शिवम कुमार यादव 95 प्रतिशत (दामोदर इंटर कालेज, होलीपुरा)
4- रूबी कुमार 94.6 प्रतिशत (एसए इंटर कालेज टिकैतपुर, फतेहाबाद)
5- हर्षुल शर्मा 94.4 प्रतिशत (चंद्रवती इंटर कालेज, अकोला)
5- जोगेंद्र 94.4 प्रतिशत (पं. मूंगाराम बाबूजी इंटर कालेज, मोहनपुरा, सैंया)
5- लवकुश कुशवाहा 94.4 प्रतिशत (मोर्निंग रेज, इंटर कालेज, नवामील)
6- सोनल 94 प्रतिशत (सैनिक इंटर कालेज, फतेहपुरा, जैतपुर कलां)
7- शिवानी 93.8 प्रतिशत (एसबी कन्या इंटर कालेज, नगला देवहंस, फतेहाबाद)
7- अनन्या 93.8 प्रतिशत (एसडीएलबीएसएमएस वीजी इंटर कालेज, फतेहाबाद)
8- मनस्व कुमार 93.4 प्रतिशत (दामोदर इंटर कालेज, होलीपुरा)
8- कृष्ण प्रताप सिंह 93.4 प्रतिशत (एसडीएलबीएसएस वीजी इंटर कालेज, फतेहाबाद)
9- सुमन 93.2 प्रतिशत (राजा बलवंत सिंह इंटर कालेज, खंदारी)
10- मोहिनी शर्मा डौकी (एसएसएडी जी महाराज इंटर कालेज)
10- ब्रजेश कुशवाहा 93 प्रतिशत (श्रीमती सुमित्रा देवी इंटर कालेज, नगला चहरी सैंया)