आगरालीक्स…स्कूलों में बदली जा सकती है रक्षाबंधन की छुट्टी की तारीख.. जानें स्कूलों और बैकों में कब होगी रक्षाबंधन की छुट्टी…
रक्षाबंधन की तारीख को लेकर इस बार लोग असमंजस में हैं. कुछ लोग 30 अगस्त को रक्षाबंधन मानकर चल रहे हैं तो वहीं कई लोग 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाएंगे. ऐसे में बड़ी बात ये है कि बैंक और स्कूलों मे रक्षाबंधन की छुट्टी किस दिन होगी.
स्कूलों और बैंकों में पहले ही छुट्टियों का चार्ट तैयार हो जाता है. इस चार्ट के अनुसार रक्षाबंधन 30 अगस्त को होना बताया गया है और इसी दिन स्कूलों मे छुट्टी होना तय था, लेकिन अब ज्योतिषों के अनुसार निकाले गए मुहूर्त से स्कूल प्रबंधन भी रक्षाबंधन की छुट्टी की तारीख को लेकर असमंजस में आ गए हैं.

आगरा में स्कूलों की संस्था अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने आगरालीक्स को दी जानकारी में बताया कि पहले 30 अगस्त को ही स्कूलों में रक्षाबंधन का अवकाश हो रहा था लेकिन ज्योतिषों के अनुसार इसकी तिथि को लेकर असमंजस पैदा हो गया है. ज्योतिषों के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को बताया जा रहा है ऐसे में स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को की जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अप्सा से जुड़े सभी सदस्यों से बातचीत की जाएगी और एक दो दिन में रक्षाबंधन की छुट्टी की सही तिथि घोषित कर दी जाएगी.
बैंकों में 30 अगस्त को छुट्टी
वहीं बैंकों में रक्षाबंधन की छुट्टी 30 अगस्त को होगी. यह तय है, लेकिन आने वाले दिनों में तिथि बदलाव के कोई आदेश आते हैं तो छुट्टी की तिथि बदली भी जा सकती है.