Changed orders: Council schools will remain closed on Sunday, Chehallum and Janmashtami in UP…#agranews
आगरालीक्स…आगरा सहित यूपी में दो संडे, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर स्कूल खुलने के थे आदेश. शासन ने बदला अब फैसला
अब स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के चलते परिषदीय स्कूलों में तीन सितंबर और 10 सितंबर को रविवार तथा छह सितंबर को चेहल्लुम और सात सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश निरस्त नहीं होगा। पहले एक सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक इस स्वच्छता पखवाड़े के कारण यह चार छुट्टियां रद्द की जा रही थी। शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि इससे पहले मोहर्रम व 13 अगस्त को रविवार के दिन मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के कारण छुट्टियां निरस्त की गई थी। वहीं बीते बुधवार को चंद्रयान तीन के चंद्रमा पर उतरने के सजीव प्रसारण को दिखाने के लिए शाम को स्कूल खोले गए थे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से संशोधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिस दिन अवकाश रहेगा उस दिन के कार्यक्रम अगले दिन आयोजित किए जाएंगे