Agra News: Hoshiarpur Express will now run from Agra Cantt….#agranews
आगरालीक्स…आगरा कैंट से बनकर दिल्ली—पंजाब जाने वाले लोगों को मिलेगी इस ट्रेन की सुविधा. जानें ट्रेन के स्टॉपेज
आगरा से दिल्ली और पंजाब के कई शहरों को जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. फिरोजपुर मंडल रेलवे के तहत संचालित होने वाली 14012/14011 दिल्ली होशियारपुर एक्सप्रेस अब आगरा कैंट तक चलेगी. गाड़ी नंबर 14012 होशियारपुर से रात 10 बजकर 25 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में 14011 नंबर वाली यह ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से शाम 7 बजकर 10 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर होशियारपुर पहुंचेगी.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार विस्तारित क्रम में 14011 नंबर की आगरा—होशियारपुर ट्रेन 26 अगस्त की शाम को आगरा से चलेगी, जबकि 14012 होशियारपुर से आगरा कैंट ट्रेन 27 अगस्त से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.
इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
आगरा कैंट
मथुरा
कोसीकलां
पलवल
नई दिल्ली
दिल्ली जंक्शन
पानीपत
करनाल
अंबाला कैंट
चंडीगढ़
संभल
लुधियाना
फुगवारा जंक्शन
जलंधर सिटी
जलंधर कैंट
खुर्दपुर
होशियारपुर