Agra News: Important news, trade license will be required for
Agra News : Lahari Pathology owner, SN Medical College Former Principal Dr Vijay Lasmi Lahari passes away #agra
आगरालीक्स… आगरा की लहरी पैथोलॉजी लैब की संचालक, एसएन मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय लक्ष्मी लाहिरी का निधन।
सुबह ब्रेन हेमरेज होने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, उनके निधन से चिकित्सकों में शोक।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष के बाद 1996 से 1998 तक एसएन की प्राचार्य रहीं डॉ. विजय लक्ष्मी लाहिरी की तबीयत मंगलवार सुबह बिगड़ गई। ब्रेन हेमरेज होने पर उन्हें उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
लाइफ टाइम अचीवमेंट आवर्ड से किया गया था सम्मानित
85वर्षीय डॉ. विजय लक्ष्मी लाहिरी को 30 सितंबर को पैथोलॉजिस्ट द्वारा आयोजित यूपीपैथकॉन 2023 में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वे समारोह में शामिल होने के लिए व्हील चेयर से आईं थी।
लहरी दंपती ने पैथोलाजी जांच को नए मुकाम पर पहुंचाया
डॉ. बी लहरी और उनकी पत्नी डॉ. विजय लक्ष्मी लाहिरी ने पैथोलॉजी जांच को आगरा में नए मुकाम पर पहुंचाया। लाहिरी पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट सटीक मानी जाती है, गंभीर बीमारियों में रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए डॉ. लहरी पैथोलॉजी लैब से जांच जरूर कराई जाती है। डॉ. विजय लक्ष्मी लाहिरी ने 1960 में जीआर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की और इसके बाद 1963 में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से पैथोलॉजी से एमडी की। इसके अगले ही साल 1964 में एसएन मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया। उसके बाद उनका तबादला कानपुर मेडिकल कॉलेज में हो गया। 1973 में दोबारा उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज मेें प्रोफेसर के पद पर कार्यभार संभाला। 1980 से 1995 में एसएन में पैथोलॉजी विभाग की एचओडी रहीं। 1995 से 1997 तक एसएन की प्रिंसिपल रहीं। उनके पति डॉ. बी लाहिरी का 2019 में निधन हो गया था। वे एसएन मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी विभाग के एचओडी रहे थे। इनकी बेटी डॉ. मानसी राय डॉ. लाहिरी पैथोलॉजी में पैथोलॉजिस्ट हैं और बेटे अमिताभ लाहिरी हैड सर्जन हैं और सिंगापुर में कार्यरत हैं।
अंतिम संस्कार कल
डॉ. विजयलक्ष्मी लाहिरी की शवयात्रा सरकार नर्सिंग होम दिल्ली गेट से बुधवार शाम साढ़े चार बजे विद्युत शवदाह गृह ताजगंज के लिए प्रस्थान करेगी।