आगरालीक्स…आगरा के 43 हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन हो सकता है निलंबित.. नोटिस के बाद भी अस्पतालों ने नहीं दिया कोई जवाब…अब चेतावनी
बायोमेडिकल वेस्ट का सही निस्तारण न करने और मानक पूरे न होने पर 67 निजी अस्प्तालों में से 43 अस्पतालों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की चेतावनी जारी की गई है. इन 43 अस्पतालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है जिसके बाद इन्हें दूसरा नोटिस देते हुए पंजीकरण निलंबित करने की चेतावती दी गई है. आगरा में चार टीमों ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया था जिसमें से 67 अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट का सही से निस्तारण नहीं किया जा रहा था व इसके मानक भी पूरे नहीं मिले. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी 67 अस्पतालों को नोटिस देते हुए सात दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था.

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताा कि इनमें से 24 निजी अस्पतालों ने कमियों में सुधार करते हुए वीडियो व फोटो स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए लेकिन 43 अस्प्तालों ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया. इन सभी को दूसरा नोटिस भेजा गया है. अगर इसके बाद भी कमियों में सुधार नहीं किया गया तो इनके रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड किया जाएगा.