Agra News: Lions Club of Prayas organized the marriage of seven daughters on Kartik Purnima in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कार्तिक पूर्णिमा पर सात बेटियों का कराया विवाह. “प्रयास” ने गृहस्थी का सामान देकर शुभ सुखमय जीवन का दिया आशीर्वाद
सनातन सेवा संग समाज का कल्याण करने की दिशा में प्रयासरत लॉयंस क्लब आफ प्रयास ने सात निर्धन बेटियों को गृहस्थी का वरदान दिया। शुक्रवार को नगला बूढ़ी, दयालबाग स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में लॉयंस क्लब आफ प्रयास द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राची चौधरी (ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी की धर्मपत्नी), डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर अजय भार्गव ने वरवधू को शुभ आशीष दिया।
सात बेटियों के वरों का स्वागत तिलक अध्यक्ष अशु मित्तल, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, पूर्व संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल ने किया। द्वार पूजन के बाद वर वधू की जयमाला और सात फेरे हुए। आचार्य पंडित सुनीत वशिष्ठ ने वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया। निर्धन परिवारों के माता पिता के नेत्र उस वक्त सजल हो गए जब संपन्नता और स्नेह के साथ अपनी बेटियों को पाणिग्रहण करते देखा। इससे पूर्व बेटियों के कन्यादान से पहले क्लब के सदस्यों ने तुलसी शालिग्राम विवाह का पुण्य कार्य किया।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने कहा कि विवाह आयोजन के साथ-साथ क्लब के सदस्य कम से कम एक वर्ष तक सभी बेटियों का हाल-चाल जानते रहें।
अध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि अब तक क्लब द्वारा 50 से अधिक बेटियों का घर बसाया जा चुका है। क्लब सदैव से ही सनातन परंपराओं के निर्वाहन के साथ समाज सेवा को समर्पित है। जिन सात कन्याओं का आज विवाह संपन्न कराया गया है उनमें से तीन बेटियों के माता-पिता नहीं है। ऐसी बेटियों का कन्यादान करके मन को असीम शांति अनुभव हो रही है।
इसी कड़ी में आगामी पांच दिसंबर को हरदयाल विकलांग केंद्र पर सेवा कार्य किया जाएगा। नववधू बेटियों को मीनाक्षी मोहन, आशु जैन, रेशमा मगन, तनुजा मांगलिक, गरिमा मंगल, ईरा खेड़ा, विनीत खेड़ा, डॉ पारूल अग्रवाल, नीति, रचना अग्रवाल, रेनू, रानू, अलका, आभा, गरिमा, संजना, रितेश, अनिल, डॉ संदीप अग्रवाल, आनंद प्रकाश, दीप सिंघल, अनुज, रूपाली आदि ने सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए विदा किया।