आगरालीक्स…आगरा में नन्हे मुन्नों ने दिया स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश. श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर यमुना ब्रिज में समर कैम्प के समापन पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर (यमुना ब्रिज) में आज एक जून से प्रारम्भ हुए समर कैम्प का समापन आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्तियों ने समर कैम्प में सीखे गए हुनर का प्रदर्सन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जहां एकता, पर्यावरण संरक्षण व मेहनत करने का संदेश दिया वहीं नृत्य की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
समापन समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक अमित अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए डांस, स्टोरी एक्ट, नुक्ककड़ नाटक, क्ले आर्ट, क्राफ्ट, 3-डी प्रिंट, लेख सुधार आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सबी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से राज बहादुर राज, आरपी गोयल, वीरेन्द्र, हरिमोहन, रामचंद शर्मा, सोहनलाल खंडेलवाल प्रधानाचार्य उत्तम सिंह आदि मौजूद थे। गुंजन अग्रवाल, चांदनी माथुर, पूजा गर्ग, गुंजन गर्ग, गुंजन अग्रवाल, रश्मि मित्तल, श्वेता आदि ने प्रशिक्षण दिया।