आगरालीक्स…Agra News : आगरा को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत के लिए सजाया गया, आज दोपहर एक बजे तक फतेहाबाद रोड पर जाने से बचें, 32 कारों के काफिले के साथ ताजमहल पहुंचेंगे, पूरा कार्यक्रम देखें। ( Agra News Live : American Vice President JD Vance visit Taj Mahal with Family Today, 1600 student welcome, Road & School’s closed#Agra )
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आज बुधवार 23 अप्रैल को ताजमहल का दीदार करने के लिए आ रहे हैं। खेरिया एयरपोर्ट के अर्जुन नगर गेट से शिल्पग्राम तक पूरा मार्ग को सजाया गया है। फव्वारा लगाने के साथ ही बालू पर जेडी वेंस का चित्र बनाया गया है। माल रोड पर 1600 बच्चे जेडी वेंस का स्वागत करेंगे।
32 कारों के काफिले के साथ ताजमहल तक जाएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ताजमहल विजिट के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वे 32 कारों के काफिले के साथ ताजमहल देखने के लिए पहुंचेंगे, इसमें से 18 कारें अमेरिका से आई हैं, एंटी मिसाइल सिस्टम के साथ ही मैरीन हेलीकाप्टर भी आए हैं। एक ट्रेन को भी रिजर्व रखा गया है।
पांच घंटे तक फतेहाबाद रोड पर जाने से बचें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ताजमहल विजिट को देखते हुए शहरी क्षेत्र के सभी 12 वीं तक के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। सुबह सात बजे से अर्जुन नगर गेट से ताजमहल के रास्ते पर आवाजाही बंद रहेगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 11.35 बजे ताजमहल देखने के बाद जयपुर रवाना होंगे, दोपहर एक बजे तक फतेहाबाद रोड पर आवाजाही प्रभावित रहेगी। उनकी आगवानी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह ही आ जाएंगे।
ये है कार्यक्रम
8.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत करने के लिए खेरिया एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे
9.15 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे
9.20 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत करेंगे
9.25 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ द बीस्ट कार से शिल्पग्राम के लिए रवाना होंगे
9.58 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बैटरी कार से शिल्पग्राम से ताजमहल के लिए जाएंगे
10.05 बजे ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचेंगे।
10.05 से 11.05 तक ताजमहल देखेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
11.35 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।