आगरालीक्स…आगरा में भगवान धनवंतरी जयंती एवं सातवां आयुर्वेदिक दिवस मनाया.
आगरा में आज अग्रवन, प्रथम तल, राधा हॉल में वाटर वर्क्स, आगरा में भगवान धनवंतरी जयंती एवं सातवां आयुर्वेदिक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मंचासीन अतिथिगण डॉ0सुधा महेन्द्र प्रसाद सागर,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, नवल सागर अध्यक्ष, डॉ एम.एम.खान, डॉ. हरी राम भदौरिया, विजय जैन एवं समस्त आगरा आयुर्वेदिक औषधि निर्माता उपस्थित रहे। डॉक्टर डॉ. सुधा महेन्द्र प्रसाद सागर द्वारा दीर्घायु के लिए आयुर्वेद पर संबोधन कर विस्तृत जानकारी दी और वैद्य और डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि में डॉ. नितेश उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. कौशलेन्द्र, वैद्य देवकी नंदन, वैद्य श्याम बाबू शर्मा थे।
समारोह में विजय जैन निमोरब, रामहरी त्यागी, अजय मित्तल, जेपी शर्मा, अखिल अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, राम खिलाड़ी, प्रदीप गुप्ता, शुभम गुप्ता, मुकुल, रिंकू आदि थे। मंच संचालन अजय मित्तल ने किया। अध्यक्षता विजय जैन निमोरब ने की।