आगरालीक्स …..आगरा के टीला माईथान हादसे से करोड़ों का नुकसान, सहालग में फर्नीचर, गद्दे का मार्केट ठप, चार दिन से रास्ता बंद, जाम में फंस रहे हजारों लोग।

आगरा के टीला माईथान पर राय बहादुर धर्मशाला को तोड़कर शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। 26 जनवरी को धर्मशाला में खोदाई के चलते तीन मकान और एक दुकान ध्वस्त हो गए थे। मलबे में दबने से चार साल की बालिका की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया था। चार दिन से घटिया आजम खां से धूलियागंज तक का रास्ता बंद है। स्थानीय लोग जाम लगा रहे हैं, पुलिस ने भी बैरियर लगा दिया है। चार दिन से यही हालात बने हुए हैं।
करोड़ों का नुकसान, बाजार ठप
घटिया आजम खां से धूलियागंज तक फर्नीचर, गद्दे, पलंग की बड़ी छोटी 80 दुकाने हैं। हादसे के बाद से बाजार ठप है। कुछ दुकानें बंद हैं। रास्ता बंद होने और जाम लगाने के कारण ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। इससे दुकानदारों का कारोड़ों का नुकसान हो रहा है। धर्मशाला के बाहर बनी छह दुकानें हादसे के बाद से बंद हैं। दुकानदार अपनी दुकान नहीं खोल रहे हैं। दुकानदार मयंक का कहना है कि सहालग का सीजन है, इसी समय अच्छी बिक्री होती है लेकिन हादसे के बाद से दुकान नहीं खोली है।
रास्ता बंद होने से लोग परेशान
वहीं, घटिया आजम खां से धूलियागंज का मार्ग भी प्रमुख है, बड़ी संख्या में लोग इस रास्ते से आते जाते हैं। यह रास्ता भी लोगों के जाम लगाने से बंद है। पुलिस ने भी बैरियर लगा दिया है। इससे लोगों को रास्ता बदल कर जाना पड़ रहा है।