आगरालीक्स…आगरा में मदिया कटरा से कोठी मीना बाजार तक ट्रैफिक और रह सकता है बाधित. लोहामंडी पर पुलिया होगी चौड़ी, हटाए जाएंगे अतिक्रमण…
आगरा के मदिया कटरा से कोठी मीना बाजार तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जाम की समस्या को यहां से खत्म् करने के लिए यह काम किया जा रहा है लेकिन अब लोहामंडी रोड पर पुलिया भी चौड़ी की जाएगी जिसके कारण यहां ट्रैफिक बाधित रह सकता हे. नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शनिवार को डीसीपी सिटी के साथ यहां का निरीक्षण किया और मदिया कटरा और लोहामंडी रोड को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए.
लोहामंडी पर पुलिया के चौड़े करने के काम से लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.’ उन्होंने कहा कि पहले लोहामंडी और मदिया कटरा रोड को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त किया जाए उसके बाद ही पुलिया का काम शुरू किया जाए.