आगरालीक्स..Agra News : आगरा में क्लीनिक में घुसकर युवकों ने चिकित्सक के साथ दबंगई की, मुकदमा दर्ज। सीसीटीवी की जांच। ( Agra News : Man entered in Doctor Clinic, Given threat, FIR lodge)
आगरा के सिकंदरा बोदला मार्ग स्थित सीताराम मेडिसिटी में डॉ. कपिल शर्मा का डॉ. शर्मा सुपरस्पेशियलिटी एंड मैक्जीलोफिशियल क्लीनिक है। उनका क्लीनिक अपर ग्राउंड तल पर है और प्रथम तल पर एक अस्पताल हैं। डॉ. कपिल शर्मा का आरोप है कि अस्पताल में आने वाले लोग गलत तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं, इसके लिए कई बार अस्पताल संचालक से कहा गया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
बाइक गिरने पर हुआ विवाद
31 अगस्त को क्लीनिक का कर्मचारी शौर्य बाहर खड़े वाहनों को सही तरह से लगा रहा था इसी दौरान एक बाइक गिर गई। जिस युवक की बाइक थी वह आ गया और कर्मचारी से विवाद हो गया। उसने अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि युवक क्लीनिक के अंदर घुस आए, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
जबरन दो हजार रुपये वसूल कर ले गए। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।