Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
DBRAU, Agra : LLB result declare #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का एलएलबी का रिजल्ट घोषित। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि एलएलबी की परीक्षा में नौ हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परिणाम विवि की वेबसाइट के माध्यम से छात्र देख सकते हैं। जल्द ही पिछले दिनों हुई अन्य परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। ( DBRAU, Agra : LLB result declare)
हिंदी उत्सव में पल्लवी और शिवम रहे विजेता
हिन्दी उत्सव का शुभारंभ करते हुए डॉ.नीलम यादव ने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य हिन्दी के प्रति प्रतियोगिओं की रुचि एवं हिन्दी भाषा तथा साहित्य के ज्ञान को परखना है। प्रतियोगिता में हिन्दी की संरचना, व्याकरण, देवनागरी लिपि, हिन्दी की संवैधानिक एवं सामाजिक स्थिति तथा हिन्दी साहित्य के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नों को शामिल किया गया।
प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी लिखित रूप में दी गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सर्वाधिक सही प्रश्नों के साथ प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से डीईआई की पल्लवी और दीन दयाल उपाध्याय संस्थान के छात्र शिवम कुमार रहे। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से केएमआई के विशाल कुमार गौड़ तथा सेंट जोन्स कॉलेज की राखी परिहार रहीं। तृतीय स्थान पर रहीमपुर महाविद्यालय मथुरा की ऋजता तोमर तथा ललित कला संस्थान की राधा कुमारी रहीं। इस मौके पर निर्णायक डॉ.नीलम यादव और डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के साथ-साथ कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पल्लवी आर्य, डॉ. तपस्या चौहान, डॉ. रमा, डॉ. मोहिनी दयाल, कंचन मौजूद रहीं।