Agra Rain News : Record 124.4 MM rain in 24 hour in 84 years, 30 year old drowned in Mahavir drain#Agra
आगरालीक्स.. Agra Rain News : आगरा में 24 घंटे में बारिश का 85 साल में दूसरा रिकॉर्ड बना। महावीर नाले में बहा युवक, तलाश जारी। ( Agra Rain News : Record 124.4 MM rain in 24 hour in 84 years, 30 year old drowned in Mahavir drain)
आगरा में मंगलवार यानी तीन सितंबर की रात को बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई और दो घंटे में ही पूरा शहर जलमग्न हो गया। इसके बाद बुधवार को शाम को भी तेज बारिश हुई। 24 घंटे में 124.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, इससे पहले 24 घंटे में इससे ज्यादा बारिश 1939 में रिकॉर्ड की गई थी। 85 साल में 24 घंटे में यह दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रही।
महावीर नाले में बहा युवक
बारिश के चलते मंटोला का महावीर नाला ओवरफ्लो हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंटोला की रहने वाली नीलम ने बुधवार को पुलिस को बताया कि उनके पति रवि माहौर उम्र 30 साल रात एक बजे काम से लौट रहे थे, उसी समय तेज बारिश होने लगी। वे रात में घर नहीं आए तो उनकी तलाश की। स्थानीय लोगों ने रवि माहौर के नाले में बहने की जानकारी दी। पुलिस ने नगर निगम की टीम को बुलाकर मंटोला से बिजलीघर चौराहे तक रवि की तलाश कराई लेकिन पता नहीं चला।
24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश
3—4 सितंबर 2024 124.4
16 सितंबर 1939 286 एमएम
1939 में सितंबर में 609 एमएम बारिश हुई थी