आगरालीक्स…. आगरा में करवाचौथ पर पति अपनी पत्नियों को कार भी गिफ्ट कर रहे हैं, बुक कराई कार। सबसे ज्यादा बिक्री साड़ी और लहंगा की। ( Agra News: Man gift car to wife on Karwachauth#Agra )
करवाचौथ का बाजारों में चमक और दमक दिखाई दे रही है। करवाचौथ के बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री लहंगा और साड़ी की हो रही है। इसके साथ ही पति ने अपनी पत्नी को
गिफ्ट करने के लिए कार की एडवांस बुकिंग भी कराई है।
40 लाख रुपये तक की लग्जरी का कराई बुक
करवाचौथ पर अपनी पत्नी को
गिफ्ट करने के लिए युवकों ने पांच लाख से 40 लाख रुपये तक की लग्जरी कार बुक कराई है। कार की डिलीवरी भी करवाचौथ पर लेने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए भी किया है क्योंकि जीएसटी 2.0 के बाद कार के रेट में भी गिरावट आई है।